Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

पुलिस ने की विनीत के मित्रों से पूछताछ

आदित्य शर्मा चंडीगढ़, 3 जनवरी। डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में विनीत की रहस्यमयी परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में पुलिस की जांच आज भी जारी रही। पुलिस ने मृतक के जानकारों और उसके छात्रवास में रह रहे सहपाठियों से अलग-अलग पूछताछ की। पुलिस जांच के दौरान अश्वनी से भी पूछताछ कर रही है। सेक्टर […]
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

आदित्य शर्मा
चंडीगढ़, 3 जनवरी। डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में विनीत की रहस्यमयी परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में पुलिस की जांच आज भी जारी रही।
पुलिस ने मृतक के जानकारों और उसके छात्रवास में रह रहे सहपाठियों से अलग-अलग पूछताछ की। पुलिस जांच के दौरान अश्वनी से भी पूछताछ कर रही है। सेक्टर 3 थाना की एसएचओ पूनम दिलावरी ने बताया कि आज भी कई पहलुओं पर जांच की गई। उन्होंने कहा कि पुलिस की जांच को फिलहाल सार्वजनिक नहीं किया जा सकता है।
जानकारी के अनुसार पुलिस ने इस दौरान बारहवीं के कामर्स में विनीत के मित्रों और सेक्टर 19 डी के ट्यूशन में उसके साथ पढऩे वालों के बारे में पूछताछ की। सूत्रों ने कहा कि जिनसे पूछताछ की गई वे नाबालिग हैं जिनके नामों के बारे में खुलासा नहीं किया जा सकता है। सोमवार को फोरेंसिक लैब विशेषज्ञों ने विनीत के कमरे से कई अहम नमूने एकत्रित किए थे।
उल्लेखनीय है कि बीते शनिवार की सुबह छात्रावास से विनीत को अचेत जान सेक्टर 16 के जनरल अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां चिकित्सकों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया गया था। परिजनों ने इस मामले में छात्रवास के वार्डन अश्वनी द्वारा उनके बेटे को तंग किए जाने की शिकायत पुलिस को दी है।
एसएचओ पूनम दिलावरी का कहना है कि जब तक विनीत के शव के विसरे की रिपोर्ट नहीं आती तब तक मौत के असल कारणों के बारे में नहीं बताया जा सकता।

Advertisement
Advertisement
×